Vyashti Arthshastra Ek Parichay Class 12
व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय
अध्याय -1
महत्वपूर्ण बिंदु (Vyashthi Arthshastra Ek Parichay)
- मानवीय आवश्यक्ताओं का असीमित होना।
- साधनों का सीमित होना।
- साधनों के वैकल्पिक प्रयोग।
👉एक अर्थव्यवस्था की तीन केंद्रीय समस्याएँ है :-
- क्या उत्पादन किया जाए? – यह वस्तुओं की चयन की समस्या है।
- कैसे उत्पादन किया जाए? – यह तकनिकी की चयन की समस्या है।
- किसके लिए उत्पादन जाए? – यह वस्तुओं तथा आय की वितरण की समस्या है।
👉एक अवसर का चयन करने पर दूसरे सर्वश्रेष्ठ अवसर का किया गया त्याग अवसर लागत कहलाता है। इसे सर्वश्रेष्ठ विकल्प की लगत भी कहा जाता है।
- उत्पादन संभावन वक्र की ढाल बायें से दायें ऋणात्मक होता है- इसका कारन साधनों की सीमितता है, जिस कारन एक वास्तु के अतरिक्त मात्रा के उत्पादन करने से दूसरी वास्तु के उत्पादन मात्रा में कमी करनी होती है।
- यह मूल बिंदु की ओर नतोदर होता है- इसका कारन बढ़ती हुयी सीमांत अवसर लागत है। अर्थात एक वास्तु का उत्पादन बढ़ने के लिए दूसरी वास्तु एक इकाईयों का त्याग बढाती दर पर करना पड़ता है।
👉सीमांत विस्थापन दर एक वास्तु की त्यागी जाने वाली इकाईयों तथा अन्य वास्तु की बढ़ाई गई एक अतरिक्त इकाई का नुपात है।
(a) रॉबिन्स
(b) सैम्युलसन
(c) मार्शल
(d) एडाम स्मिथ
(a) उपयुक्त
(b) असीमित
(c) सीमित
(d) अत्यधिक
(a) उपयोगिता
(b) विकास
(c) गैर-उपयोग
(d) बर्बादी
(a) पर्याप्त
(b) असीमित
(c) सीमित
(d) गैर-उपयोगी
(a) साधनों का वैकल्पिक प्रयोग
(b) सीमित साधन
(c) असीमित आवश्यकताएँ
(d) इनमें से सभी
(a) उपभोक्ता माँग अनुसूची
(b) बाजार माँग अनुसूची
(c) उत्पादक पूर्ति अनुसूची
(d) बाजार पूर्ति अनुसूची
(a) उत्पादक पूर्ति अनुसूची
(b) उपभोक्ता माँग अनुसूची
(c) बाजार माँग अनुसूची
(d) बाजार पूर्ति अनुसूची
(a) साम्य कीमत
(b) सीमांत लागत
(c) औसत लागत
(d) आर्थिक लागत
(a) मिश्रित
(b) समाजवादी
(c) प्रत्येक
(d) पूँजीवादी
(a) समष्टि अर्थशास्त्र में
(b) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
(c) दोनों में
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) आर्थिक समग्र
(b) व्यक्तिगत इकाई
(c) राष्ट्रीय आया
(d) कुल रोजगार
(a) कुल उत्पादन
(b) पूर्ण रोजगार
(c) राष्ट्रीय आय
(d) इनमें से सभी
(a) आर्थिक कल्याण
(b) साधन कीमत निर्धारण
(c) वास्तु कीमत निर्धारण
(d) इनमें से सभी
(a) भूमि
(b) श्रम
(c) पूँजी
(d) इनमें से सभी
(a) ग्रीक
(b) अरबी
(c) जर्मन
(d) अग्रेजी
(a) एडाम स्मिथ
(b) रिकार्डों
(c) रैगनर फ्रिश
(d) मार्शल
(a) मार्शल
(b) एडाम स्मिथ
(c) रॉबिन्स
(d) हिक्स
(a) छोटे-छोटे चार
(b) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
(c) व्यक्तिगत इकाई
(d) इनमें से सभी
(a) हिक्स
(b) रॉबिन्स
(c) मार्शल
(d) एडाम स्मिथ
(a) एडाम स्मिथ
(b) सेम्युल्सन
(c) रॉबिन्स
(d) मार्शल
(a) रैगनर फ्रिश
(b) कीन्स
(c) बोल्डिंग ने
(d) मार्शल ने
(a) रैगनर फ्रिश
(b) सेमुल्सन
(c) मार्शल
(d) एडाम स्मिथ
(a) पूँजी
(b) मुद्रा
(c) भूमि
(d) श्रम
(a) एडाम स्मिथ
(b) हिक्स
(c) मार्शल
(d) रॉबिन्स
(a) रॉबिन्स
(b) हिक्स
(c) मार्शल
(d) एडाम स्मिथ
(a) साम्यवादी
(b) पूँजीवादी
(c) समाजवादी
(d) मिश्रित
(a) असीमित अवश्याक्ताएँ और सीमित साधन
(b) असीमित अवश्याक्ताएँ
(c) सीमित साधन
(d) अविकसित साधन
(a) उपभोक्ता चयन की
(b) फार्म चयन की
(c) उत्पादक चयन की
(d) चुनाव की
(a) यह मानव अवश्याताओं की तुलना में सीमित है
(b) इनका वैकल्पिक प्रयोग संभव है
(c) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
(a) पूँजीवादी
(b) समाजवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से सभी
(a) कैसे उत्पादन हो?
(b) उत्पादित वस्तुओं का वितरण कैसे हो?
(c) क्या उत्पादन हो?
(d) इनमें से सभी
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) साम्यवादी
(a) मुनाफा कमाना
(b) आर्थिक स्वतंत्रता
(c) अधिकतम लोक कल्याण
(d) अधिकाधिक उत्पादन
(a) समाजवादी
(b) पूँजीवादी
(c) मिश्रित
(d) इनमें से सभी
(a) दायें से बायें
(b) ऊपर से निचे
(c) निचे से ऊपर
(d) बायें से दायें
(a) अक्ष के समान्तर होती है
(b) अक्ष की ओर उन्नतोदर होती है
(c) अक्ष की ओर नतोदर होती है
(d) अक्ष के लम्बवत होती है
(a) माँग वक्र
(b) उदासीन वक्र
(c) उत्पादन संभावना वक्र
(d) उत्पादन वक्र
प्रश्न: व्यष्टि अर्थशास्त्र क्या है?
उत्तर: व्यष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जिसके अंतर्गत आर्थिक क्रियाओं से संबंधित छोटे-छोटे चरों का अध्ययन किया जाता है जैसे- एक उपभोक्ता का व्यवहार, व्यक्तिगत उत्पादक व फर्म की आर्थिक क्रियाओं से संबंधित गतिविधियाँ आदि।
प्रश्न: समष्टि अर्थशास्त्र क्या है?
उत्तर: समष्टि अर्थशास्त्र, अर्थशास्त्र की वह शाखा है जो सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था से संबंधित आर्थिक समस्याओं का अध्ययन कराती है। जैसे- समग्र माँग, समग्र आपूर्ति, राष्ट्रीय आय और राष्ट्रीय उत्पाद आदि।
प्रश्न: केंद्रीय योजनाबंद्ध अर्थव्यवस्था क्या है?
उत्तर: वह अर्थव्यवस्था जिसमे उत्पादन, उपभोग तथा निवेस से संबंधित मुख्य निर्णय किसी केंद्रीय अधिकारी द्वारा लिए जाते है, केंद्रीय योजनाबंद्ध अर्थव्यवस्था कहलाता है। इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कल्याण को अधिकतम करना है।
प्रश्न: बाजार अर्थव्यवस्था क्या है?
उत्तर: यह एक स्वतन्त्र अर्थव्यवस्था है, जिसमें बाजार में कीमत सयंत्र के अनुसार उपभोक्ता तथा उत्पादक अपने उपभोग तथा उत्पादन के निर्णय लेते है। इस अर्थव्यवस्था का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लाभ कमाना होता है।
मिश्रित अर्थव्यवस्था क्या है?
उत्तर: मिश्रित अर्थव्यवस्थ, वह अर्थव्यवस्था होती है जिसमे केंदीय योजनाबंद्ध और बाजार अर्थव्यवस्था दोनों का सहस्तित्व पाया जाता है। इसमें उत्पादन, उपभोग तथा निवेश संबंधी निर्णय बाजारी शक्तियों की स्वतंत्र अंतक्रिया पर छोड़ दिए जाते है। परन्तु आर्थिक क्रियाओं का नियमन सरकार द्वारा होता है ताकि व्यक्तिगत कल्याण के साथ सामाजिक कल्याण अधिकतम हो सके।
प्रश्न: वास्तविक अर्थशास्त्र क्या है? या, अर्थशास्त्र को वास्तविक विज्ञान के रूप में परिभाषित करें।
उत्तर: इसके अंतर्गत वास्तविकता का अध्ययन किया जाता है। इसमें क्या था? क्या है? जैसे वास्तविक कथनों का विश्लेषण किया जाता है। उदहारण के लिए भारत की जनसँख्या 2011 में कितनी थी? वर्तमान में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की संख्या कितनी है? इन कथनों की जाँच संभव होती है।
प्रश्न: आदर्शात्मक अर्थशास्त्र क्या है? या, अर्थशास्त्र को आदर्श विज्ञान के रूप में परिभाषित करें।
उत्तर: इसमें “क्या होना चाहिए” से संबंधित विश्लेषण किया जाता है। इसमें आदर्शात्मक परिस्थितियों का विश्लेषण किया जाता है। इसकी प्रकृति सुझाव देने की है। उदहारण के लिए भारत में आय व धन की असमानताओं को काम करने के लिए सरकार को अमीरों पर अधिक कर लगाने चाहिए और गरीबों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। इन कथनों की जाँच संभव नहीं होती।
प्रश्न: आर्थिक क्रिया क्या है? इसके कितने प्रकार है?
उत्तर: वैसी क्रियाएँ जो आय का सृजन करती है, आर्थिक क्रिया कहलाती है। लेकिन सभी आर्थिक क्रियाएँ आय का सृजन नहीं करती हैं। जैसे, उपभोग एक ऐसी आर्थिक क्रिया है जो आय का सृजन नहीं करती है बल्कि इसके लिए मूल्य का भुक्तान करना पड़ता है। आर्थिक क्रियाओं को मुख्य चार भागों में बाँटा गया है 1.उपभोग, 2.उत्पादन, 3.विनिमय और 4.निवेश।
प्रश्न: अर्थव्यवस्था को प्रभाषित करें।
उत्तर: अर्थव्यवस्था वह प्रणाली है जो लोगों को जीविका अर्जित करने के साधन और जीविका प्रदान करती है।
प्रश्न: संसाधनों की दुर्लभता का क्या अर्थ है?
उत्तर: संसाधनों की दुर्लभता से अभिप्राय उस स्थिति से है जिसमे किसी संसाधन की पूर्ति, उसकी माँग की तुलना में काम होती है?
प्रश्न: आर्थिक समस्या क्या है?
उत्तर: आर्थिक समस्या मुख्य रूप से चुनाव की समस्या होती है जो व्यकल्पिक प्रयोग वाले सीमित संसाधनों के कारन किसी अर्थव्यवस्था के समक्ष उत्पन्न होती है। एक अर्थव्यवस्था को मुख्य रूप से निम्नलिखित तीन बातों का चुनाव करना होता है:
- क्या उत्पादन करें और उसकी मात्र कितनी हो?
- उत्पादन कैसे करें?
- उत्पादन किसके लिए करें?
प्रश्न: अवसर लागत को परिभाषित करें?
उत्तर: एक अवसर का चयन करने पर दुसरे सर्वश्रेष्ट अवसर का किया गया त्याग अवसर लागत कहलाता है।
प्रश्न: उत्पादन संभावना से आप क्या समझते है?
उत्तर: जब एक अर्थव्यवस्था वैकल्पिक उपयोग वाले सीमित संसाधनों से एक से अधिक वस्तुओं का उत्पादन करता है तो विभिन्न वस्तुओं की उत्पादन मात्र कितनी होगी इसके कई संभावनाएँ उत्पन्न होती है जिसे उत्पादन संभावना कहा जाता है।
प्रश्न: उत्पादन संभावना वक्र क्या है?
उत्तर: जब एक अर्थव्यवस्था वैकल्पिक उपयोग वाले सीमित संसाधनों से दो वस्तुओं का उत्पादन करता है तो दोनों वस्तुओं की उत्पादन मात्र में विभिन्न संभावनाएँ उत्पन्न होती है जिसे उत्पादन संभावना कहा जाता है, इन संभावनाओं को प्रदर्शित करने वाला वक्र उत्पादन संभावना वक्र के नाम से जाना जाता है। दुसरें सब्दों में उत्पादन संभावना वक्र, वैकल्पिक प्रयोग वाले सीमित संसाधनों के प्रयोग से उत्पन्न दो वस्तुओं के उत्पादन के विभिन्न संभावनाओं को प्रदर्शित करती है।

Thank you very much for visiting our website to read The Enemy Ncert book solutions. Our aim in creating this website is to promote free education. It is not possible to do this noble work alone, so we need help from those who want to support us in this purpose. You can follow our various pages to support us, whose links are given below:
1 thought on “Vyashti Arthshastra Ek Parichay Class 12”