JAC बोर्ड परीक्षा 2022 विशेष जानकारी » Jharkhand Pathshala

JAC बोर्ड परीक्षा 2022 विशेष जानकारी

झारखण्ड ऐकडेमिक कौंसिल रांची के द्वारा 2022 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार में सम्पान करने की बात चल रही है। गत वर्ष के स्थिति को ध्यान में रखते हुआ इस बार किस भी प्रकार के महामारी आने की स्थिति में परीक्षा करवाने और रिजल्ट बनाने की योजना चल रही है।

JAC 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पूर्व स्कूल के द्वारा अंतरिम परीक्षा ली जाएगी। परक्षा को दो बार आयोजित किया जायेगा। पहला परीक्षा वहुवैल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगा जबकि दूसरी परीक्षा लिखित होगी। पहली परीक्षा नवंबर से दिसम्बर तक होने की संभावना है और दूसरी परीक्षा जनवरी से फरवरी तक हो सकती है। 

ध्यान इस परीक्षा कोई मान्य नहीं होगा। यदि कोरोना की तीसरी लहार आती है और उससे माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की वार्षिक परीक्षा में कोई बढ़ा उत्पन्न होती है तो इसी परीक्षा में माध्यम से बच्चो का रिजल्ट तय किया जायेगा। और यदि परिस्थिति सामान्य रही तो वार्षिक परीक्षा का आयोजन पहले के ही नियमों को ध्यान में रख कर आयोजित किया जायेगा।

बच्चें विशेष ध्यान रखे की स्कूल के द्वारा होने वाली परीक्षा को हलके में न ले। सभी परीक्षा को अंतिम परीक्षा मान कर चले। कोई परीक्षा का आयोजन होता है तो उसपे अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें। विद्यार्थी अपने विद्यालय से नियमित रूप से जुड़े रहें। जहाँ तक हो सके अपने तैयारी को करते रहे। 

झारखण्ड पाठशाला के अच्छा विकल्प हे जाया आप झारखण्ड अधिविद्य परिषद् द्वारा जारी समाचार को प्राप्त कर सकते है। हम समय समय पर आपका ध्यान आपके पढ़ाई की और आकर्षित करते रहते है। इन सब के अलावा मॉडल प्रश्न पत्र का समाधान भी उपलब्ध कराते है। NCERT पुस्तक के नोट्स भी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराते है। यदि आप चाहे तो हमारे झारखण्ड पाठशाला वीडियो पाठ भी देख सकते है।

पिछले पाँच सालों प्रश्न पत्र देखें। यहाँ जाएँ।