Mcq questions for class 12 history chapter 1 » Page 4 of 5 » Jharkhand Pathshala

Mcq questions for class 12 history chapter 1

Q.31. हड़प्पा सभ्यता किस युग की सभ्यता है?

(a) लौह युग
(b) कांस्य युग
(c) नव पाषाण युग
(d) पूर्व पाषाण युग

कांस्य युग

Q.32. हड़प्पा सभ्यता का सबसे बड़ा नगर कौन-सा था?

(a) रंगपुर
(b) लोथल
(c) मोहनजोदड़ो
(d) हड़प्पा

मोहनजोदड़ो

Q.33. पुरातत्व के अंतर्गत निम्न में से कौन-सा एक नहीं है?

(a) भग्नावशेष
(b) साहित्य
(c) सिक्के
(d) अभिलेख

साहित्य

Q.34. कलकत्ता में एशियाटिक सोसाईटी की स्थापना की थी:

(a) विलियम जोन्स ने
(b) कनिंघम ने
(c) फ्लीट ने
(d) डी.सी. सरकार ने

विलियम जोन्स ने

Q.35. हड़प्पा सभ्यता का प्रशासन था?

(a) राजतंत्रात्मक
(b) लोकतंत्रात्मक
(c) गणतंत्रात्मक
(d) नगरपालिका जैसा

नगरपालिका जैसा

Q.36. पहली बार हड़प्पा को किस वर्ष उत्खनित किया गया?

(a) 1930 में
(b) 1921 में
(c) 1922 में
(d) 1925 में

1921 में

Q.37. सिंधु सभ्यता में गोदी का साक्ष्य कहाँ से मिला है?

(a) कालीबंगा
(b) धोलावीरा
(c) लोथल
(d) राखिगढ़ी

लोथल

Q.38. सिंधु सभ्यता में नृत्य करती हुयी लड़की की मूर्ति कहाँ से मिली है?

(a) हड़प्पा
(b) मोहनजोदड़ो
(c) लोथल
(d) कालीबंगा

मोहनजोदड़ो

Q.39. मोहनजोदड़ो किस नदी के किनारें स्थित है?

(a) रावी
(b) सिंधु
(c) सतलज
(d) सरस्वती

सिंधु

Q.40. हड़प्पा सभ्यता भारत के किस भाग में विकसित हुयी थी?

(a) पूर्वोत्तर
(b) पश्चिमोत्तर
(c) दक्षिण
(d) मध्य भारत

पश्चिमोत्तर